जीवन में हर समय उपरोक्त दृष्टिकोण का पालन करते हुए, हमारे
ब्रह्मर्षि श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज जिन्होंने
अपना पूरा जीवन गो-सेवा के लिए समर्पित कर दिया है और उनके द्वारा अपार प्रेरणा से श्री
खेतेश्वर गौशाला की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य केवल गोवंश की सेवा, संरक्षण और कल्याण
है। गोमाता के समग्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए,
ब्रह्मर्षि श्री श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज के कुशल
मार्गदर्शन में श्री खेतेश्वर गौशाला उन्नत और विशाल सुविधाओं के साथ तैयार हो गई है।
गोमाता के महत्व को समझना और इसे कार्यान्वयन में लाना, पूर्ण संतुष्टि और खुशी की धारणा ही
श्री श्री खेतेश्वर गौशाला का उद्देश्य है। इसके साथ ही, श्री श्री खेतेश्वर गौशाला हमारे
समाज द्वारा गायों की गुणवत्ता संरक्षण और प्रजनन की धारणा को भी उत्कृष्ट रूप से संजोती
है।